चोरी की मोटरसाइकिलों को कबाड़ मे खपाने वाले आरोपी को चुरहट पुलिस ने किया गिरफ्तार
चोरी की तीन मोटरसाइकिलें जप्त कर मामला किया गया पंजीबद्ध

ऑपरेशन टाईम्स सीधी।। पुलिस अधीक्षक डॉ.रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी चुरहट के नेतृत्व मे चुरहट पुलिस ने,चोरी की मोटरसाइकिलों को कबाड़ मे खपाने वाले आरोपी को हिरासत मे लेकर चोरी की तीन मोटरसाइकिलें जप्त कर मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी चुरहट को जरिये मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि संतोष कुमार साहू पिता चन्द्रभान साहू निवासी मवई बीछी रोड स्थिति तहसील के पास अपने कबाड़ की दुकान मे कई मोटर सायकल अवैध रूप से रखे हुए है। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी चुरहट ने पुलिस टीम गठित कर मुखबिर की सूचना की तस्दीक एवं कार्रवाई रवाना की । पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची तो पाया कि संतोष कुमार साहू अपने कवाड़ के दुकान मे 03 मोटर सायकल रखे था जो मोटर सायकलो का इंजन नंबर, चेचिस नंबर देखने का प्रयास किया जो स्पष्ट नही दिखा जिससे उक्त तीनो मोटर सायकलो को कवाड़ मे खरीदने व रखने के वैध कागजात के संबंध मे पूछा गया जो नही होना बताया कवाड़ का कार्य कर रहे संतोष कुमार साहू पिता चन्द्रभान साहू उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम मवई थाना चुरहट जिला सीधी का यह कृत्य धारा 317(1) बी. एन. एस. के तहत दण्डनीय पाये जाने से उक्त तीनो मोटरसाइकिलों को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया तथा आरोपी संतोष कुमार साहू के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है ।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम —
समस्त कार्रवाई में उप निरी बृजेन्द्र सिंह, सउनि मनोज कुमार प्रजापति, सउनि पुरुषोतम पाठक, प्र. आर. महेन्द्र सिंह, प्र. आर. पुष्पेन्द्र मिश्रा, प्र.आर. रामचरण रावत का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।