
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। भारत में पहली बार बुधवार से शुरू हो रहे चार दिवसीय विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट शिखर सम्मेलन (वेव्स) 2025 के आयोजन में सिंगरौली की उपस्थिति रेडियो ऊर्जा के साथ दर्ज होगी। समिट में भाग लेने रेडियो ऊर्जा के निदेशक एवं संस्थापक शशिधर गर्ग मुंबई पहुंच चुके हैं। (वेव्स) 2025 मीडिया, मनोरंजन और प्रौद्योगिकी के लिए सर्वश्रेष्ठ वैश्विक प्रदर्शनी वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट 2025 मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में 1 से 4 मई तक दुनिया के प्रमुख मीडिया, मनोरंजन और टेक्नोलॉजी क्षेत्र के इनोवेटरों को एक साथ लाएगा। यह आयोजन लगभग 15,000 वर्गमीटर एरिया में किया जा रहा है। दुनिया भर के तमाम देशों की मनोरंजन, कंटेट और क्रिएशन से जुड़ी तमाम जानी मानी और दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा हो चुका है। इसकी पहल पीएम नरेंद्र मोदी ने की है। देश दुनिया की मनोरंजन जगत की हस्तियों के साथ खुद पीएम भी इसमें शामिल होंगे। उक्त चुनौतीपूर्ण आयोजन में देशभर के सामुदायिक रेडियो स्टेशनों ने वेव्स सामुदायिक रेडियो कंटेंट चैलेन्ज प्रतियोगिता में भाग लिया और सिंगरौली जिले का अपना रेडियो, रेडियो ऊर्जा एफ एम 89.6 का चयन केंद्रीय जोन से पब्लिक हेल्थ एंड सेफ्टी कैटेगरी की श्रेणी में सेमीफाइनलिस्ट के लिए हुआ जिसका अंतिम परिणाम भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा घोषित किया जायेगा।।