
ऑपरेशन टाईम्स सीधी।। जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को सीधी जिले के मड़वास एवं सेमरिया में नव-निर्मित थानों का विधिवत लोकार्पण किया। इन थानों के प्रारंभ होने से क्षेत्रीय नागरिकों को न केवल बेहतर सुरक्षा व्यवस्था प्राप्त होगी बल्कि पुलिस सेवाओं की उपलब्धता भी पहले से अधिक सुलभ हो सकेगी। लोकार्पण समारोह में सीधी-सिंगरौली संसदीय क्षेत्र के सांसद राजेश मिश्रा, धौहनी विधायक कुवर सिंह टेकाम, रीवा संभाग के पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत, सीधी पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासनिक व पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री जायसवाल ने कहा थानों की स्थापना केवल एक इमारत का निर्माण नहीं बल्कि नागरिकों की सुरक्षा और विश्वास को सुदृढ़ करने का माध्यम है। सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश का प्रत्येक नागरिक स्वयं को सुरक्षित महसूस करे और पुलिस उसके हर कदम पर साथ खड़ी हो।
उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को संवेदनशीलता, सक्रियता एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करने की सलाह दी तथा जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने की प्राथमिकता पर बल दिया। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि शासन की मंशा ‘जन सेवा एवं जन सुरक्षा’ को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की है।
इस अवसर पर मड़वास और सेमरिया दोनों ही थानों के समस्त पुलिस स्टाफ की उपस्थिति रही। स्थानीय नागरिकों ने नए थानों की शुरुआत को क्षेत्र के विकास और नागरिक सुविधा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।