
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र के जयंत चौकी अंतर्गत रविवार सुबह दुद्धिचुआ सेक्टर बी के कालोनी परिसर में तेज रफ्तार से जा रहा एक पिकअप वाहन बैरिकेटिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में पिकअप वाहन दो भागों में विभक्त हो गया। दुर्घटना में चालक को हल्की फुल्की चोट आयी है। बताया जाता है कि एनसीएल दुद्धिचुआ सेक्टर बी के कालोनी परिसर में बड़े वाहनों को जाने से रोकने के लिए बैरिकेटिंग लगाया गया है। रविवार को तेज रफ्तार पिकअप चालक को उक्त बैरिकेटिंग नहीं दिखी और वह कालोनी में घुसने का प्रयास करने लगा इसी दौरान बैरिकेटिंग का पाइप वाहन से टकरा गया और वाहन दो भागों में विभक्त हो गया। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर आवागमन प्रारंभकरा दिया है।