बहरी पुलिस नें दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

ऑपरेशन टाईम्स सीधी।। पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल नेतृत्व, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी बहरी निरीक्षक राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में कार्य करते हुए पुलिस टीम ने एक गंभीर दुष्कर्म प्रकरण के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बता दें कि आरोपी विगत 03 दिवस से लगातार फरार चल रहा था तथा बार-बार स्थान परिवर्तित कर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहा था। बावजूद इसके बहरी पुलिस द्वारा सतत निगरानी, समर्पण और कड़ी मेहनत से आरोपी को चिह्नित कर उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के पश्चात आरोपी के विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही पूर्ण कर उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहाँ से जेल वारंट जारी होने के बाद आरोपी को जिला जेल सीधी में दाखिल कराया गया।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम —
इस कार्रवाई में थाना बहरी की पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा। जिसमें निरीक्षक राजेश पाण्डेय (थाना प्रभारी बहरी), प्रधान आरक्षक रामसुन्दर साकेत, आरक्षक रजनीश द्विवेदी, आरक्षक राजकमल भूर्तिया ने सराहनीय भूमिका निभाई।