
ऑपरेशन टाईम्स सीधी।। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के कुशल निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के मार्गदर्शन में आज दिनांक 11/06/2025 को प्राप्त शिकायत के संदर्भमें ग्राम पड़खुरी पवाई 588 का संयुक्त निरीक्षण तहसीलदार रामपुरनैकिन एवं खनि निरीक्षक द्वारा किया गया। मौका निरीक्षण अनुसार ग्राम पड़खुरी खसरा क्रमांक 92/1 में एक जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर ट्रॉली खनिज मिट्टी के उत्खनन/परिवहन में संलिप्त पाए गए। वाहन चालक एवं भूमि स्वामी से मिट्टी उत्खनन के संबंध में अनुमति के कागजात की मांग करने पर कोई अनुमति नहीं होना बताया गया। भूमि स्वामी द्वारा बताया गया कि वह अपने खेत में समतलीकरण का कार्य करवा रहे है तथा समतलीकरण से प्राप्त मिट्टी का उपयोग ठेकेदार द्वारा रोड निर्माण के कार्य में किया जा रहा है। भूमि स्वामी द्वारा बिना किसी अनुमति के खनिज मिट्टी का अवैध उत्खनन/परिवहन किया जाना पाया गया। तदानुसार म.प्र. खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत मौके से जेसीबी मशीन एवं 2 ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर सुरक्षार्थ थाना रामपुरनैकिन में खड़ा कराया गया एवं अवैध उत्खनन का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।।