

विनय पांडे अपने पिता संतोष पांडे का इकलौता बेटा था। 6 महीने पहले ही विनय की शादी हुई थी।

ट्रक में आग लगाने की कोशिश—
हादसे के बाद परिजन ने शव को उठाने से मना कर दिया। करीब 500 से ज्यादा लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया। कुछ लोगों ने ट्रक पर पत्थर फेंककर तोड़फोड़ की। कुछ लोगों ने ट्रक पर पेट्रोल छिड़क दिया और उसमें आग लगाने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने उनके हाथों से पेट्रोल की बोतल छीन ली। पुलिस की मौजूदगी में लोग ट्रक पर चढ़ गए और ट्रक के कांच फोड़ दिए। पत्थरबाजी में मोरवा थाना प्रभारी उमेश प्रताप सिंह के हाथ पर चोट आई है।
हादसे की तस्वीरें —-

युवक की मौत के बाद उसकी मां-बहन और बुआ बदहवास सी हो गई।

हादसे के बाद ट्रक में तोड़फोड़ करते लोग। लोगों ने ट्रक में आग लगाने की कोशिश भी की।

हादसे के बाद लोगों ने ट्रक पर पथराव कर दिया। इसमें टीआई घायल हो गए।

रूटीन चैकअप के लिए अस्पताल गया था मृतक—
विनय पांडे को किडनी की बीमारी थी। उसका बनारस में इलाज चल रहा था। पिता किसान है और 5 एकड़ जमीन बेचकर बेटे का इलाज करवा रहे थे। विनय नॉर्मल चेकअप के लिए जिला अस्पताल आया था। लौटते समय हादसे का शिकार हो गया।