
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने वाला सिंगरौली जिला आज ऊर्जाधानी के रूप में दुनिया भर में विख्यात है। विकास की चकाचौंध के बीच सिंगरौली जिला जिस तरह से विकास की कीमत चुका रहा है उससे जिले के रहवासी काफी दुखी हैं। जिले में आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती है जिसे देखकर किसी का भी दिल पसीज जायेगा। बुधवार शाम लगभग चार बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के कचनी पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी। बाइक चालक का सिर ट्रक के पहिये के नीचे आ गया जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी। कथुरा गांव निवासी विनय पाण्डेय बैढन के जिला अस्पताल से इलाज करवाकर लौट रहे थे। कचनी के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गयी। विनय पाण्डेय अपने पिता संतोष पाण्डेय के इकलौते पुत्र थे। उनकी शादी महज 6 महीने पहले हुई थी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। जिले में आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर लोगों का गुस्सा सड़क पर दिखा और लोगों ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान 500 से अधिक लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए और उन्होंने मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया। मृतक के परिजन और स्थानीय निवासी शव को उठाने से मना कर रहे थे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए 100 से अधिक पुलिसकर्मी मौके पर तैनात किए गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में लगातार ऐसे हादसे हो रहे हैं। दो दिन पहले भी परसौना सड़क मार्ग पर एक दूध विक्रेता की ट्रक दुर्घटना में मौत हुई थी। लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। परिजनों तथा प्रशासन के बीच देर शाम तक वार्ता चलती रही परन्तु परिजन शव उठाने को तैयार नहीं दिखे। मृतक के पिता को पचास लाख का मुआवजा तथा स्थाई नौकरी की मांग को लेकर चार घंटे से माजन कचनी मुख्य मार्ग को जाम किया गया है जिससे सड़क पर वाहनों की कतार खड़ी हो गयी है। बताते चलें कि कचनी से लेकर नवानगर तक की सड़क जगह जगह धंस गयी है जिससे गाड़ियां अनियंत्रित हो जाती हैं और दुर्घटना हो जाती है। कचनी में हुयी सड़क दुर्घटना के पीछे भी जर्जर सड़क का ही हाथ बताया जाता है।
पुलिस प्रशासन पर पत्थरबाजी की खबर—
विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ आक्रोशित हो गयी और पुलिस तथा प्रशासन के लोगों पर पत्थरबाजी करने लगी। इस दौरान पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी भी हुयी। पत्थरबाजी में कुछ लोगों को हल्की चोट भी आयी है और दुर्घटना करने वाले ट्रक के सीसे टूट गये। आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखा गया।।