आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी को मोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। 22 जून को मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत भगत सिंह कालोनी में एक एक युवती ने फांसी लगा ली थी। जांच के दौरान आये तथ्यों के आधार पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले एक आरोपी को मोरवा पुलिस ने आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया। दिनांक 22/06/2025 को दापांजली पनिका निवासी भगत सिंह कालोनी ने थाना मोरवा मे सूचना देने आयी कि वह बनारस गई थी तथा उसकी छोटी बहन पुष्पांजली जो घर पर ही थी तथा लगातार फोन करने पर वह फोन नही उठा रही थी तो जब वह दिनांक 22/06/2025 को 12.00 बजे वापस आयी तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था तथा आवाज लगाने पर भी जब अंदर से कोई आवाज नहीं आयी तो वह स्वयं तथा आस पडोस के अन्य परिचित इतियाज, इमरान, आसीफ समसाद एवं पडोस की एक अन्य लड़की के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ी तो अंदर देखी तो छोटी बहन ने अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर लटकी हुई थी और उसकी मृत्यु हो चुकी थी उसके बाद वह थाना मे सूचना देने आयी। जिस पर मर्ग कायम कर महिल उपनिरीक्षक अर्चना धर्वे जांच करने लगी। जांच के दौरान कथन गवाह पीएम रिपोर्ट एवं अन्य साक्ष्यो के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोरवा की सतत निगरानी मे थाना प्रभारी मोरवा द्वारा आरोपी संदीप बैस पिता पवन बैस उम्र 22 वर्ष के खिलाफ अपराध क्र 388/2025 धारा 108 बीएनएस कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया।