
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी के.के. पाण्डेय के मार्गदर्शन तथा निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा थाना प्रभारी माड़ा के नेतृत्व में माडा पुलिस ने
24 घण्टे के अंदर थाना माड़ा के अप.क्र. 354/25 धारा 137(2) बीएनएस की अपहृता को दस्तयाब किया है।
माडा पुलिस सूत्रों के मुताबिक फरियादी राजकुमार शाह पति अरूण कुमार शाह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम रौंदी थाना माडा जिला सिंगरौली का दिनांक 29/06/2025 के 20:33 बजे थाना माड़ा में रिपोर्ट लेख करायी कि अपहृता लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दिनांक 29/06/2025 के सुबह 10:00 बजे घर से बहला फुसलाकर भगा ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहृता की पता तलाश की गई। जो काफी प्रयास व पतासाजी के बाद अपहृता को दिनांक 01/07/2025 को समय करीबन 12:05 बजे ग्राम माड़ा थाना माड़ा से दस्तयाब किया जाकर उसके परिजन को सुपुर्द किया गया। अपहृता के धारा 164 के कथन पश्चात अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम —
उक्त कार्यवाही में निरी. शिवपूजन मिश्रा, सउनि राजेश मिश्रा, प्र.आर. पतिराज सिंह, प्र.आर. अनिल गर्ग, आर. आविद कुरैशी, आर. अखिल साहू की सराहनीय भूमिका रही।