
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। शुक्रवार को जिले में देश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी का आगमन हो रहा कार्यक्रम पूर्ण रूप से सरकारी है और कार्यक्रम का नाम है सशक्त नारी व आदिवासी गौरव सम्मेलन। सबसे बड़ा सवाल यह है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सर्वाधिक नारियां प्रताड़ित है दूसरी तरफ आदिवासियों के ऊपर इस सरकार में सर्वाधिक अत्याचार बढ़ा है सिंगरौली जिले में चाहे वह सरई का जंगल हो या वर्तमान में चितरंगी का रमना जंगल जहां आदिवासियों की जमीन सर्वाधिक है और उनकी बसावट सर्वाधिक इन्हीं जंगलों में है मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उक्त जंगल को अडानी और अंबानी जैसी कंपनियों के हाथों बेच दिया है आदिवासियों की जंगल और जमीन छिनने का काम इस सरकार ने किया है इसके बाद यह भाजपा की सरकार आदिवासी गौरव सम्मान कर रही है। उक्त बाते कहीं हैं जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण महामंत्री प्रवीण सिंह चौहान ने, श्री चौहान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये कहा है कि कितने खेद और शर्म का विषय है जिले में जिला प्रशासन की भ्रष्टाचारी रवैया और दोहरी नीति इस कदर हाबी है कि सरकारी कार्यक्रम में जिले की प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह का नाम प्रशासनिक कार्यक्रम के कार्ड में तक नहीं दिया गया। जिला प्रशासन ने पूरी तरीके से जनादेश का और जिले की प्रथम नागरिक का अपमान करने का काम किया है यह इस बात को सिद्ध करता है कि जिला प्रशासन पूरी तरह भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और उनकी नीतियों के आगे घुटने टेक चुका है। जब इस प्रदेश में यह स्थिति है कि भारतीय जनता पार्टी एक आदिवासी निर्वाचित महिला को सम्मान नहीं दे पा रही है तो फिर यह सरकार किस बात का सशक्त नारी एवं आदिवासी गौरव सम्मेलन मनाने का कार्य कर रही है। जबकि स्थिति यह है कि सोनम सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष का नाम सरकारी कार्यक्रम के कार्ड में न छापकर के भारतीय जनता पार्टी की सरकार व जिला प्रशासन ने एक नारी के साथ-साथ समूचे आदिवासी समुदाय को अपमानित करने का काम किया है। श्री चौहान ने कहा कि मोहन यादव के पहले एक मुख्यमंत्री हुआ करते थे जो स्वयं को मामा कहलाते थे उन्होंने सिंगरौली की जनता को मामू बनाने का काम किया अब मोहन यादव मोहिनी मंत्र देने आ रहे हैं सिंगरौली की जनता को यह दोहरी नीति भारतीय जनता पार्टी की आखिर कब तक चलेगी कब तक नारिया इस भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रताड़ित होती रहेगी, कब तक आदिवासियों का अपमान यह भारतीय जनता पार्टी करेगी। कांग्रेस पार्टी की सरकार ने सदैव इस देश में आदिवासी के हित में फैसला लिया है चाहे वह आरक्षण की बात हो या फिर आदिवासी उत्थान के लिए वन अधिकार पट्टा तेंदूपत्ता का मजदूर से मालिक बनाने का कार्य स्वर्गीय अर्जुन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा आदिवासियों के हित में एक बत्ती कनेक्शन से लेकर के 5 एकड़ बना अधिकार पट्टा से लेकर के अनेक को लाभकारी योजनाएं कांग्रेस की सरकार ने आदिवासी भाइयों के लिए किया, सदैव उनके मूल्यों की रक्षा की चाहे वह जमीन जंगल या उनकी संस्कृति से जुड़ा हुआ कार्य रहा हो लेकिन यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार आदिवासियों की संस्कृति और सभ्यता को पूर्ण रूप से खत्म करने में लगी है।