बड़ी खबरमध्य प्रदेशसिंगरौली
चिटफंड कंपनी बनाकर लोगों से ठगी करने वाले पच्चीस हजार के इनामी पति पत्नी हुये गिरफ्तार
एलयूसीसी चिट फंड कंपनी के मामले में पुलिस की बड़ी कार्यवाही

ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। ललितपुर एलयूसीसी चिट फंड कंपनी बनाकर लोगो के साथ धोखाधड़ी करने वाले पति पत्नी को ललितपुर पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया है। बता दे कि अनुराग वंशल व आरती वंशल एक संगठित गिरोह है जिसमें एलयूसीसी कम्पनी में निवेश करने के लिये लोगों को लालच व प्रलोभन भरी स्कीमें, पम्पलेंट, सेमीनार के माध्यम से गुमराह करके उनका रूपये डबल होने की बात बताकर लोगो से रूपये का इनवेस्टमेंट करवाते थे।

इसके बाद एलजेसीसी/एलयूसीसी सोसाइटी में मध्य प्रदेश क्षेत्र का चेयरमैन बन गये, अधिक से अधिक धन का निवेश कराने के लिये लोगों को अधिक लाभ मिलने का लालच देकर प्रोत्साहित करते हुए लोगो का करोड़ों रूपये का निवेश कराया जिसमें काफी लाभ प्राप्त प्राप्त हुआ था। उक्त पति पत्नी के विरूद्ध सिंगरौली जिले में भी कई मामले दर्ज हैं। पति पत्नी ने रुपयों को अपने ऐशो-आराम, जमीनें व गाडियां खरीदने में खर्च किया ।