ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। बंधौरा पुलिस चौकी क्षेत्र में कियोस्क सेंटर का संचालन करने वाले एक युवक के साथ लूट किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नगवां निवासी अमित शाह पिता जमेश्वर शाह 27 साल रोज की तरह मंगलवार की रात सेंटर बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। जब वह बेतरिया गांव के पास पहुंची तभी सुनसान जगह पर बीच सड़क पर खड़े तीन युवकों ने बाइक रुकवाई और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में युवक के सिर में गहरी चोट लगी। जिससे वह जमीन पर गिर गया। तभी तीनों युवक बैग लूटकर फरार हो गये। बैग में 2 लाख 50 हजार रुपये रखे थे। मारपीट और लूटपाट का शिकार हुआ युवक किसी तरह से बंधौरा पुलिस चौकी पहुंचा और पुलिस को पूरी जानकरी दी। पुलिस ने घायल पीड़ित को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित युवक की मानें तो लूटपाट करने वाले तीनों युवक बाइक से भागे हैं। युवक ने बताया कि पहले तीनों युवक बीच सड़क में खड़े थे और बाइक को दूर खड़ा किये हुए थे। लूट करने के बाद एक युवक बाइक लेकर आया। जिसमें सभी बैठकर भाग निकले। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों लूट की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं। मिली जानकारी में बताया कि बंधौरा माड़ा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों की पहचान की जा रही है। कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा। पुलिस का कहना है कि पीड़ित युवक का एक-दो कियोस्क संचालकों से विवाद भी चल रहा था। उस बिंदु पर भी जांच की जा रही है।
-
GOVT. RED. NO.MP - 11- 0013317 - डिजिटल ऑपरेशन टाइम्स तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक लक्ष्मण चतुर्वेदी उप संपादक अनुराग द्विवेदी मो. 9425422558 / 8463003097 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
View all posts
Post Views: 39