
यह अभियान पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा गौरव राजपूत, पुलिस उपमहानिरीक्षक रीवा क्षेत्र राजेश सिंह चंदेल एवं पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री के मार्गदर्शन में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर माननीय सत्र न्यायाधीश श्री हितेन्द्र सिंह सिसौदिया, विधायक देवसर राजेन्द्र मेश्राम, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, डीएफओ अखिल बंशल, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, सिंगरौली विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष दिलीप शाह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, एस.डी.एम. सृजन वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर पी.एस. परस्ते, एस.डी.ओ.पी. मोरवा के.के. पाण्डेय एवं प्रशिक्षु डी.एस.पी. रोशनी कुर्मी सहित प्रशासन व विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रैली में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण, सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधिगण, स्वयंसेवी संस्थाएँ एवं पुलिस बल के जवानों की सक्रिय सहभागिता रही। रैली राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम से प्रारंभ होकर यातायात तिराहा, मस्जिद चौक, अम्बेडकर चौक होते हुए पुनः स्टेडियम में सम्पन्न हुई। मार्ग में “नशा छोड़ो, जीवन जोड़ों” जैसे नारे, पोस्टर एवं जागरूकता संदेशों के माध्यम से आमजन को नशे के विरुद्ध जागरूक किया गया।


इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली अभिषेक रंजन द्वारा सभी उपस्थितजनों को नशा मुक्त समाज के निर्माण हेतु नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।



अभियान की विशेषताएँ—
यह अभियान युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने हेतु आयोजित किया गया है। नशीले पदार्थ न केवल स्वास्थ्य के लिए घातक हैं बल्कि सामाजिक अपराधों की जड़ भी बनते हैं।



अभियान के दौरान निम्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी—
• नुक्कड़ नाटक एवं रचनात्मक प्रस्तुतियाँ।।
• बैनर, पोस्टर, पंपलेट का वितरण।।
• प्रिंट, डिजिटल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार।।
• वीडियो स्क्रीनिंग एवं जनसंवाद।।
• सफाई वाहनों द्वारा संदेश प्रसारण आदि।।


सार्वजनिक सहयोग हेतु सिंगरौली पुलिस की अपील—
सिंगरौली पुलिस आमजन से अपील करती है कि यदि आपके आसपास गांजा, स्मैक या अन्य किसी भी अवैध मादक पदार्थ की बिक्री, खरीद या भंडारण की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर – 7049134242 पर सूचना दें। आपकी पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी तथा त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जागरूक नागरिक बनें और समाज को नशा मुक्त बनाने में पुलिस का साथ दें।।