
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। सिंगरौली में जनपद सदस्य राजू सिंह ने हजारों लोगों के साथ प्रदर्शन कर पुलिस पर झूठे केस और महिला से दुव्यवहार का आरोप लगाते हुये पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य राजू सिंह ने अपने हजारों समर्थकों के साथ एसपी कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर झूठा मामला दर्ज करने का गंभीर आरोप लगाया है। राजू सिंह का दावा है कि रविवार को हुए सड़क हादसों के विरोध में कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा के आंदोलन के बाद, वे शांतिपूर्ण तरीके से अपने समर्थकों के साथ पुलिस लाइन के बाहर पहुंचे थे। उन्होंने किसी तरह का चक्का जाम या उग्र प्रदर्शन नहीं किया, इसके बावजूद पुलिस ने उन पर गलत धाराओं के तहत केस दर्ज कर दिया। उनके साथ मौजूद आदिवासी महिला केशकली बैगा ने पुलिस पर दुव्र्यवहार का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि आंदोलन के समय पुलिस अधिकारी आरआई केशव चौहान ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। केशकली ने मांग की है कि दोषी अधिकारी के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। प्रदर्शनकारियों ने अपनी तीन प्रमुख मांगों को लेकर एडिशनल एसपी अभिषेक रंजन को ज्ञापन सौंपा। इस पूरे मामले पर एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे ने कहा कि ज्ञापन मिल चुका है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। राजू सिंह ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे अपना आंदोलन और भी उग्र करेंगे।।