
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। स्कूल गेम्स एंड फेडरेशन ऑफ इंडिया 2025 (एसजीएफएआई) नेशनल ओपन चैंपियनशिप स्थान राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सिंधु बॉर्डर दिल्ली में बीते दिन 15 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक गेम्स प्रतियोगिता संपन्न हुई इस खेल में जिसमें एथेलेटिक्स , कबड्डी , शतरंज , हाकी , भालाफेक , वालीबाल , बैडमिंटन , योगा , सीलमबंब , फुटबॉल , मार्शल आर्ट (कराटे) शामिल रहे। बता दे कि इस ओपन नेशनल चैंपियनशिप गेम्स में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल गेम्स एंड डेवलपमेंट फेडरेशन संस्थापक शिवम् ठाकुर रहे। इसमें मध्य प्रदेश , उत्तर प्रदेश , छत्तीसगढ़ , दिल्ली , हरियाणा , बेस्ट बंगाल , पंजाब , केरल के खिलाड़ी शामिल रहे वही मध्य प्रदेश से जबलपुर , ग्वालियर , सिंगरौली के खिलाड़ी भी शामिल होकर प्रदेश सहित जिलों का नाम रौशन किए । जिले एवं समाज में खुशी , हर्ष की बात ये है कि ऊर्जाधानी सिंगरौली जिले के पत्रकारिता छेत्र में कार्यरत संतोष शुक्ला के बेटे अमन शुक्ला एवं बेटी खुशी शुक्ला ने नेशनल ओपन गेम्स में शामिल होकर प्रदेश , जिला सहित माता पिता का नाम रौशन किया है ।
वही अमन शुक्ला ने योगा में प्रथम स्थान लाकर गोल्ड मेडल , प्रमाण पत्र तथा खुशी शुक्ला ने योगा में द्वितीय स्थान लाकर सिल्वर गोल्ड स्थान प्राप्त कर अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप नेपाल के लिए चयन हुआ है । इस गेम्स में 4 सौ से अधिक प्रतिभागी खिलाड़ी शामिल रहे वही मुख्य अतिथि सहित कोचों ने हाथो मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर उत्साह वर्धन करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किए। वही अमन शुक्ला ने कहा कि योग के छेत्र में अपना उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए तथा हमें इस स्थान तक पहुंचने में माता पिता सहित गुरुजनों व समाज के लोगो का विशेष रूप से महत्वपूर्ण भूमिका एवं योगदान रहा है आगे अमन ने कहा कि योग हमें जीवन जीने की ओर प्रेरित करता है योग से हमें शारीरिक , मानसिक , बौद्धिक का विकास होता है जो हमें सदैव स्वस्थ एवं , फिट , प्रसन्नचित रखता है ।
जिले एवं समाज में खुशी की लहर—
दिल्ली में आयोजित ओपन नेशनल चैंपियनशिप गेम्स में सिंगरौली जिले के पत्रकार संतोष शुक्ला के बेटे अमन शुक्ला ने योगा में प्रथम स्थान एवं बेटी खुशी शुक्ला को योगा में द्वितीय स्थान प्राप्त कर गोल्ड एवं सिल्वर गोल्ड , प्रमाण पत्र प्राप्त किए वही सिंगरौली में जैसे ही जानकारी में जिले एवं समाज के लोगो में खुशी की लहर फैल गई। वही जिला एवं पुलिस प्रशासन , ब्राह्मण समाज , पत्रकारों , योगा शिक्षिको , राजनीतिक पार्टी के लोग , समाजसेवियों , डॉक्टर्स , अधिवक्ताओं सहित स्थानीय लोगों , परिवार के लोगों ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किए हैं।।