3 घोटालों के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज, ईडी करेगी जांच, आप नेताओं की बढ़ेंगी मुश्किलें

नई दिल्ली।। दिल्ली में आम आदमी पार्टी मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पार्टी सरकार के समय हुए तीन बड़े घोटालों की जांच शुरू कर दी है. इन घोटालों में 6368 करोड़ रुपये से ज्यादा की गड़बड़ी का शक है. ईडी ने इन मामलों में केस दर्ज कर लिया है. ये केस अस्पताल बनाने, रैन बसेरा (शेल्टर होम) और सीसीटीवी कैमरे लगाने से जुड़े हैं. अस्पताल घोटाला-5590 करोड़ रुपये 2018-19 में दिल्ली सरकार ने 24 अस्पताल बनवाने का फैसला लिया था. सरकार ने कहा था कि 6 महीने में अस्पताल बनकर तैयार हो जाएंगे. लेकिन 800 करोड़ रुपये खर्च हो गए, फिर भी आधा काम भी नहीं हुआ. लोक नायक अस्पताल का खर्च 488 करोड़ से बढ़कर 1135 करोड़ रुपये हो गया. ईडी का आरोप है कि बिना ठीक से मंजूरी लिए काम शुरू कर दिया गया. ईडी जल्द ही आप के नेताओं से पूछताछ करेगी. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और सौरभ भारद्वाज से सवाल-जवाब हो सकते हैं. सत्येंद्र जैन पहले भी मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल जा चुके हैं, अभी जमानत पर बाहर हैं. वहीं शेल्टर होम (रैन बसेरा) बनाने में भी गड़बड़ी के आरोप हैं और दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने के काम में भी गड़बड़ी की जांच हो रही है।।