
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 15 अगस्त को मनाये जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की आवश्यक तैयारियों के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी के संदेश का सजीव प्रसारण समारोह में किया जायेगा। सजीव प्रसारण प्रातरू 9.25 बजे से आरंभ होगा। उन्होंने प्रसारण के लिए एलईडी व अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि 15 अगस्त से पूर्व सजीव प्रसारण का रिहर्सल कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के संदेश में स्थानीय उपलब्धियों को भी शामिल किया जायेगा। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पूर्व वर्षों की भांति समारोहपूर्वक व्यवस्थित रूप से गरिमामयढंग से मनाया जायेगा।
वीडियों कान्फ्रेंसिंग में कलेक्ट्रेट एनआईसी में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा, सीईओ जिला पंचायत अंशुमन राज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।