
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। सिंगरौली जिले के विंध्यनगर रोड पर एक महिला ने अपने पति की सड़क पर चप्पलों से पिटाई की। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जो रिलायंस चौराहे के पास घटना मंगलवार रात करीब 10:30 बजे हुई। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपने पति को सड़क पर गिराकर पीट रही है। आसपास मौजूद कुछ लोग उसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं। महिला गुस्से में यह कहते हुए सुनाई देती है- शराब क्यों पीते हो? बैढन कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह दंपती नवानगर इलाके के निवासी हैं। महिला कहीं काम करती है, जबकि उसका पति अक्सर शराब पीकर विवाद करता है। फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर दंपती की पहचान करने में जुटी है। थाना प्रभारी ने बताया कि अगर दोनों में से कोई भी पक्ष शिकायत करता है, तो मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।।