
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। चितरंगी में भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एक विशाल नशा मुक्ति जन जागरण रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई कि चितरंगी के शराब ठेकेदार द्वारा एक दुकान का लाइसेंस लेकर बिना नंबर की बोलेरो वाहन से लगातार किराना दुकानों में शराब की सप्लाई की जा रही जिस पर रोक लगाने के लिए आप उन पर बड़ी कार्रवाई करें जिससे उनमें भय व्याप्त हो सके। वहीं मौजूद थाना प्रभारी ने कहा गया कि हमें तो दो-चार लीटर शराब मिलती है हम कैसे बड़ी कार्रवाई करें अपने से तो हम शराब मिला नहीं देंगे कि बड़ी कार्रवाई बन जाए। संगठन के कार्यकर्ताओं को थाना प्रभारी की यह बात नागवार लगी क्योंकि चितरंगी शराब दुकान का ठेकेदार लगातार थाने के नाक के नीचे बिना नंबर की बोलेरो वाहन से भारी मात्रा में शराब की पेटियां निकाल रहा था जिस पर ज्ञापन देने के बाद भी शराब ठेकेदार पर कार्रवाई करने के लिए प्रशासन तैयार नहीं था। इस पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने शराब का अवैध परिवहन करने वाली काली फिल्म लगी हुई बिना नंबर की बोलेरो को धर दबोचा और पुलिस को बुलाकर जब बोलोरो गाड़ी खुलवाया गया तो उसमें दो आरोपियों बोलेरो चालक राजन कुमार सिंह पिता राम पुकार सिंह उम्र 30 वर्ष ग्राम सोरी थाना माली जिला औरंगाबाद बिहार। वहीं दूसरा सरोज कुमार पिता रामराजी यादव उम्र 30 वर्ष ग्राम नारायण नगर थाना बागसेवनिया भोपाल के साथ उक्त वाहन में 25 पेटी शराब लोड थी जिसमें 500 सीसी देसी प्लेन मदिरा 250 सीसी लाल मसाला मदिरा तथा 240 बॉटल बियर टोटल 255 लीटर कीमती 92800 एवं बोलेरो पुलिस द्वारा जप्त कर कार्यवाही की गई। जहां टीआई क्षेत्र में गस्त के दौरान दो-चार लीटर शराब मिलने की बात कर रहे थे वहां एक ही गाड़ी से 25 कार्टून (990 सीसी) से 255 लीटर शराब जप्त हुई। शराब ठेकेदार द्वारा लंबे समय से शराब की अवैध रूप से सप्लाई की जा रही थी, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा उस पर कोई कार्रवाई न करने से चितरंगी पुलिस कहीं ना कहीं कटघरे में खड़ी होती नजर आ रही है। क्षेत्र की जनता द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से फल फूल रहा है और शराब ठेकेदार एक दुकान का लाइसेंस लेकर बेधड़क प्रशासन के नाक के नीचे से लगातार शराब की अवैध गाड़ियां निकल रहे हैं। एक ओर पुलिस प्रशासन नशा मुक्ति अभियान चला रहा है दूसरी ओर शराब ठेकेदारों से मिलकर गांव गांव में शराब पहुंचाने में उनकी मदद कर रहा है यदि प्रशासन का यही रवैया चलता रहा तो भगवती मानव कल्याण संगठन क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रशासन के विरुद्ध एक वृहद आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।।