
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। माडा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी के.के. पाण्डेय के मार्गदर्शन तथा निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा थाना प्रभारी माड़ा के नेतृत्व में माडा इको पार्क रोड पर आनरेक्स सिरप बिक्री कर रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 02/07/2025 को पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर मौके पर तस्दीक कार्यवाही किया गया। तो पाया कि माड़ा मार्केट में एक व्यक्ति पैदल खडा था। जो पुलिस को देखकर घबरा गया व भागने की कोशिश करने लगा। तब पुलिस द्वारा घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकडा गया व विधिसम्मत तलाशी लेने पर पाया कि उक्त व्यक्ति के पास से 82 शीशी कोडीन युक्त अवैध मादक पदार्थ कफ सीरप (onrex syrup) कंपनी की मिली। उक्त आरोपी से अवैध मादक पदार्थ कोडीन युक्त कफ सीरप के संबंध में वैध दस्तावेज की जानकारी मांगने पर कोई दस्तावेज का ना होना बताया। आरोपी जयप्रसाद शाह से 82 शीशी को मौके पर जप्त किया गया एवं आरोपी जयप्रसाद शाह को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी गई। मौके की कार्यवाही के बाद थाना माड़ा में अपराध पंजीवद्ध कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड हेतु न्यायालय वैढन पेश किया गया है।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम —
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा, उ.नि. खेलन सिंह करिहार, सउनि अवधेश पटेल, सउनि राजेश मिश्रा, प्र.आर. अनिल गर्ग, प्र.आर. धीरेन्द्र पटेल, प्र.आर. पतिराज सिंह, प्र.आर. रामसुख यादव, आर. राजकुमार सिंह, आर. आविद कुरैशी, आर. अखिल साहू, आर. राजा की सराहनीय भूमिका रही।।