बड़ी खबरभोपालमध्य प्रदेशमुद्दे की बात लक्ष्मण चतुर्वेदी के साथरीवासिंगरौलीसीधी
सिंगरौली में अगले साल से खुलेगा मेडिकल कॉलेज; CM डॉ. मोहन यादव
लाड़ली बहनों को दिवाली के बाद मिलेंगे 1500 रुपए


गुरुपूर्णिमा पर विकास कार्यों का भूमिपूजन होगा—
सीएम ने कहा कि 10 जुलाई को गुरुपूर्णिमा के दिन प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेजों में बच्चों के काम आने वाली सभी जगह निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा। घर से 4 किलोमीटर दूर से ज्यादा वाले बच्चों को स्कूल जाने के लिए साइकिल दी जाएगी। उन्हें गणवेश, किताबें भी दी जाएंगी। सीएम ने कहा कि कांग्रेस के समय प्रति व्यक्ति आय 11 हजार रुपए थी। अब प्रति व्यक्ति आय एक लाख 52 हजार रुपए हो गई है। सीएम ने कहा कि पहलगाम में जिस तरह से आतंकियों ने घटना को अंजाम दिया। पाकिस्तान को मारा तो चौकड़ी भूल गया पाकिस्तान। ऐसी मार मारी कि पाकिस्तान याद रखेगा। दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ेगा कि कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष को डूब मरना चाहिए। नादान नेता प्रतिपक्ष ने कहां कि नरेंद्र सरेंडर हो गए। देश की सेना किसी भी चुनौती का जवाब देने के लिए सक्षम है। कांग्रेस की सरकार में सिर काटकर दश्मन ले जाते थे। उससे फुटबॉल की तरह खेलते थे। सेना कहती थी फिर भी कांग्रेस सरकार डरकर बैठ जाती थी।

ये घोषणाएं भी कीं—
माडा अस्पताल को पीएससी से सीएससी बनाई जाएगी। सरई में अलग से उपखंड कार्यालय बनाया जाएगा। बरगवां, परसोना, म्हाड़ा 52 किलोमीटर की फोरलेन बनेगी। सरई में 100 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा।।


