मप्र हाई कोर्ट में जज बनाने पांच वकीलों व 5 न्यायिक अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी
कॉलेजियम ने केन्द्र को भेजी अनुशंसा, जल्द जारी होगी अधिसूचना

ऑपरेशन टाईम्स जबलपुर।। सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने गुरुवार को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट मैं न्यायाधीश बनाने के लिए 5 अधिवक्ताओं और 5 न्यायिक अधिकारियों के नाम की सिफारिश की है। कॉलेजियम ने ये नाम केन्द्र को भेजे हैं। राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद अधिसूचना जारी की जाएगी। अधिवक्ता कोटे से पुष्पेंद्र यादव (जबलपुर), जय कुमार पिल्लई (जबलपुर), आनंद सिंह बहरावत (इंदौर), हिमांशु जोशी (इंदौर), अजय कुमार निरंकारी (ग्वालियर) के नाम शामिल हैं। वहीं न्यायिक कोटे से राजेश कुमार गुप्ता, आलोक अवस्थी, रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन, भगवती प्रसाद शर्मा और प्रदीप मित्तल के नाम की सिफारिश की है। मप्र हाई कोर्ट में न्यायाधीशों के कुल 53 पद स्वीकृत हैं। अभी 33 जज कार्यरत हैं और 20 पद रिक्त हैं। यदि सभी नाम मंजूर होते हैं तो कार्यरत जजों की संख्या 43 हो जाएगी।।