मध्य प्रदेश में सबसे अधिक तापमान वाला राज्यः डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला
बैठक कार्यक्रम में विकास, स्वास्थ्य और विंध्य क्षेत्र पर की विस्तृत चर्चा

ऑपरेशन टाईम्स रीवा।। विंध्य के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि मध्यप्रदेश देश के सबसे तेजी से विकास करने वाले राज्यों में शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य अधोसंरचना को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। वर्ष 2003 में जहां केवल 5 शासकीय मेडिकल कॉलेज थे। वहीं अब यह संख्या बढ़कर 17 हो चुकी है। इस वर्ष दो और मेडिकल कॉलेज शुरू किए जा रहे हैं और अगले वर्ष छह नए कॉलेजों की शुरुआत प्रस्तावित है। भोपाल के होटल जहांनुमा पैलेस में आयोजित एमपी तक के विशेष कार्यक्रम बैठक में शामिल होकर उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश की विकास यात्रा, स्वास्थ्य सेवाओं के सशक्तीकरण, विंध्य क्षेत्र की उपलब्धियों और समसामयिक विषयों पर विस्तार से बातचीत की। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार निजी स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा में निवेश को भी बढ़ावा दे रही है ताकि प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण उपचार सुलभ हो सके। इसके लिए सभी आवश्यक संसाधनों पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) को प्रथम रेफरल यूनिट के रूप में विकसित परिणाम है। अंगदान और देहदान को लेकर सरकार समाज में जागरूकता फैला रही है। अब अंगदाताओं और देहदाताओं को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया जा रहा है। राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य, उद्योग, पर्यटन, शिक्षा और अधोसंरचना जैसे क्षेत्रों में व्यापक और समग्र विकास हो रहा है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट और रीजनल कॉन्क्लेव जैसे आयोजनों के माध्यम से निवेश के नए अवसर सृजित किए जा रहे हैं। ग्रामीण और दूरस्थ अंचलों में टेलीमेडिसिन सेवा के माध्यम से किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को जिला अस्पताल तक बार-बार न जाना पड़े और उन्हें स्थानीय स्तर पर ही इलाज मिल सके। प्रदेश में प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक स्तर की स्वास्थ्य सेवाओं को आधुनिक उपकरणों और तकनीकों से सुसज्जित किया जा रहा है। आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाने के लिए एयर एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है, जो मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल का देकर श्रद्धांजलि दी जाएगी और उनके परिजनों को स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्वो पर सम्मानित किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विंध्य क्षेत्र में चिकित्सा, शिक्षा, पर्यटन, उद्योग और अधोसंरचना जैसे क्षेत्रों में सशक्त प्रयास किए गए हैं। प्राकृतिक संसाधनों और राजनीतिक इच्छाशक्ति के संतुलन से विंध्य क्षेत्र में तेज गति से सर्वांगीण विकास हो रहा है।