दिल्ली सीएम आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़ीं
कहा- मेरे पिता को गालियां दीं,भाजपा नेता बिधूड़ी ने कहा था आतिशी ने बाप बदल लिया

नई दिल्ली एजेंसी।। दिल्ली में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले दिल्ली की सियासत गरमा गई है। इस बीच रमेश बिधूड़ी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सोमवार को मुख्यमंत्री आतिशी भावुक हो गईं। उन्होंने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मैं रमेश बिधूड़ी को कहना चाहूंगी कि मेरे पिताजी जिंदगी भर शिक्षक रहे। उन्होंने दिल्ली के हजारों गरीब बच्चों को पढ़ाया है। आज वो 80 साल के हो गए हैं। वो इतने बीमार रहते हैं कि बिना सहारे के चल नहीं पाते हैं। आप चुनाव के लिए इतनी घटिया हरकत करेंगे। एक बुजुर्ग व्यक्ति को गालियां देने पर उतर आएंगे। आतिशी ने कहा कि इस देश की राजनीति इस घटिया स्तर पर गिर सकती है। मैंने कभी नहीं सोचा था। वे (रमेश बिधूड़ी) अपने काम पर वोट मांगे। वे दक्षिण दिल्ली से दस साल सांसद रहे हैं। उन्होंने कहा कि कालकाजी के लोगों को बताएं कि उन्होंने दस साल क्या किया। उसका हिसाब दें? बिधूड़ी जी अपने काम पर वोट मांगे। मेरे पिता जी को गाली देकर वोट मांग रहे हैं। ये बेहद दुख की बात है कि मेरे पिता बुजुर्ग पिता को गालियां देकर वोट मांग रहे हैं वो।