शेड्यूल टाइम से 21 मिनट पहले बरगवां स्टेशन पर पहुंच गई महाकुंभ स्पेशल ट्रेन
मेमू बंद होने के बाद जबलपुर तक मिली यात्रा की सुविधा से राहत

ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। जबलपुर से बरगवां के बीच शुक्रवार को पहले दिन चली महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन नंबर- 05609/05610 निर्धारित समय से 21 मिनट पहले यानी दोपहर बाद 13 बजकर 9 मिनट पर बरगवां पहुंच गयी। हालांकि अन्य स्टेशनों से यह सही समय पर छूटी और बरगवां से भी पुनः निर्धारित समय 14 बजकर 35 मिनट पर चली। यह ट्रेन जबलपुर से शेड्यूल टाइम पर सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर बरगवां के लिए रवाना हुई थी और कटनी में इसे रेल यात्रियों ने मेमू के समय पर ही इससे यात्रा शुरू की। गत 27 दिसंबर को कटनी से बरगवां के बीच चलने वाली कटनी बरगवां मेमू- 06623/06624 को कुंभ मेला के लिए भेज दिया गया था। जिसके बाद एक पखवाड़े तक मेमू से यात्रा करने वाले यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ा। तीन सप्ताह बाद इस ट्रेन को चलने से इस रूट के यात्रियों ने राहत की सांस ली। पहले दिन सभी स्टेशन में अप व डाउन साइड में भी निर्धारित समय पर चली, हालांकि यात्रियों की संख्या काफी कम रही। चूंकि इसे 28 फरवरी तक प्रतिदिन चलाया जाना है इसलिए एक दो दिन में ही पर्याप्त यात्री इस ट्रेन का उपयोग करने लगेंगे।
अन्य रूट से महाकुंभ के लिए कुल 43 ट्रेनें—
पमरे के द्वारा महाकुंभ के लिए कुल 43 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई गयी है जो कि सतना, मैहर, मानिकपुर सहित अन्य रूटों से प्रयागराज पहुंचेगी। जिनमें जबलपुर से बरगवां तक एक ही ट्रेन मिली है। अन्य ट्रेनों की जानकारी के लिए एनटीईएस ऐप से जानकारी ली जा सकती है। पमरे ने महाकुंभ के आखिरी स्नान के बाद तक अब से कुल 211 फेरे ट्रेन की सुविधा मुहैया करायी है।
चोपन तक चलाते तो मिलती सुविधा —
महाकुंभ को लेकर यात्रियों को दी जाने वाली यह सुविधा आधी-अधूरी है। जबलपुर मंडल अपने आखिरी स्टेशन पर यात्रियों को छोड़ रहा है लेकिन यदि इस ट्रेन को सिंगरौली और चोपन स्टेशन तक बढ़ा दिया जाता तो महाकुंभ के श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा मिल जाती, क्योंकि सिंगरौली से दो दिन और शक्तिनगर से तीन दिन त्रिवेणी एक्सप्रेस प्रयागराज होकर जा रही है लेकिन चोपन से कई मेल एक्सप्रेस और मेमू व इंटरसिटी ट्रेनें प्रयागराज के लिए चलती हैं।