
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। शुक्रवार की देर शाम देवसर के झुरही तिराहे के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। हादसे में युवक की मौत से गुस्साये लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर मुआवजे की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक अनिल यादव 25 साल निवासी हटवा सिहावल सीधी, सिंगरौली में किसी निजी ओबी कंपनी में काम करता था। शुक्रवार को वह बाइक से अपने घर जा रहा था। युवक जब देवसर के झुरही तिराहे के पास पहुंचा और सामने चल रहे ट्रेलर को ओवरटेक कर रहा था। तभी सड़क के गड्ढे में बाइक फिसल गयी और युवक सड़क पर गिर गया। पीछे तेज गति से आ रहा ट्रेलर युवक के ऊपर चढ़ गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हेलमेट पहने होने के बाद भी युवक की जान नहीं बची। युवक की मौत से गुस्साये लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। एनएच-39 में जाम लगाये जाने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं। विरोध प्रदर्शन कर रहे परिजन और स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दिलाने और किसी एक आश्रित को नौकरी दिये जाने की मांग रखी। परिजनों से बातचीत कर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मामले को शांत कराने में लगे रहे काफी देर बाद परिजनों ने धरना समाप्त किया। पुलिस ने ट्रेलर को जप्त कर लिया है तथा चालक की तलाश में जुट गयी है।।