
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। सिंगरौली जिले के नवानगर थाना अंतर्गत सीएमपीडीआई के पास एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो लोगों को गंभीर चोट आई है जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया है। पूरा मामला नवानगर थाने के सीएमपीडीआई के पास का है जहां आज सुबह एक अज्ञात फोर व्हीलर वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दी । ठोकर इतनी तेज थी की मोटर साइकिल पर बैठे तीनों लोग गिर गए । तीनों बाइक सवार के हाथ और पैर में चोट आई है। लिहाजा घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को वाहन से जिला अस्पताल भेजा है। वहीं दूसरी ओर सिंगरौली जिले में लगातार हादसे हो रहे हैं बावजूद जिला प्रशासन हादसों में कमी लाने के लिए कोई सार्थक प्रयास नहीं कर रहा है। जिसके कारण लोग काफी परेशान है वही बताया जा रहा है कि माजन मोड़ से लेकर जयंत तक में कुछ स्पीड ब्रेकर भी जिला प्रशासन को बनाने के लिए पहल करनी चाहिए ताकि वाहन चालक वाहन धीमी गति से चलाएं और हादसे से बचे ।।