कियोस्क संचालक से लूट व मारपीट के आरोपियों तक अब तक नहीं पहुंच सकी बंधौरा पुलिस
8 जुलाई की शाम को मलगा तालाब के पास हुयी थी लाखों की लूट

ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। माड़ा थाना क्षेत्र के बंधौरा चौकी अंतर्गत आठ जुलाई की रात 9.15 बजे कर्सुआराजा बाजार में कियोस्क का संचालन करने वाले अमित कुमार शाह पिता जमेशर शाह के साथ मलगा तालाब के पास तीन लोगों ने मारपीट की तथा अमित शाह के पास रखे दो लाख साठ हजार आठ सौ रूपये, कियोस्क का हिसाब किताब रजिस्टर, मोबाइल लूटकर ले गये। पीड़ित ने मामले की शिकायत बंधौरा चौकी में दर्ज करायी परन्तु चार दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है।पीड़ित अमित शाह का कहना है कि वह जैसे ही ग्राम मलगा पोखरा तालाब के पास पहुंचा समय करीब 09.15 बजे का था वहां पर अंधेरा था तभी मेरे को तीन व्यक्ति जो मुंह में कपडा बांधे थे रोक लिये तथा मेरे को सिर मे लाठी मारे मै वही पर गिर गया सिर से खून निकलने लगा तब मेरे को उठाकर किनारे ले गये हांथ मुक्का से मारपीट किये तथा जो मै लेपटाप वाला बैग लिया था जिसमे उक्त रुपया एवं समान डला था मेरे से छीन लिये तथा मेरी पैन्ट की तलासी लिये जो पैन्ट मे सेमसंग कंपनी का मोबाइल था जिसमे जियो एंव एयरटेल कंपनी की सीम डली है जियो सीम का नंबर 9977924586 एवं एयरटेल का सीम नंबर 9752494586 है जिसे निकाल कर मेरा बैग सहित लेकर चले गये तभी एक व्यक्ति मोटर सायकल से आया उक्त तीनो व्यक्तियो को अपनी मोटर सायकल मे बैठाकर मोटर सायकल की लाईट बंद करके ले गया है। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों द्वारा की गयी मारपीट में उसके सिर, पीठ, कमर, सीना मे लाठी की उपटी चोट तथा बांये तरफ पखौरा मे चोट लगी है। पीड़ित ने बताया कि उसने पुलिस को संदिग्ध लोगों के नाम भी बताये इसके बावजूद बंधौरा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के ऊपर मामला पंजीबद्ध किया है तथा आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है। पीड़ित ने मामले को गंभीरता से लेकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।।