
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। जिले की सीमा से सटे भुईमाड़ के नजदीक गोपद नदी के पास शनिवार को एक बोरी में बंधा शव बरामद हुआ जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जूट की बोरी में एक अज्ञात युवक का शव देखा गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना लंघाडोल थाने में दी। मौके पर पहुंची लंघाडोल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया तथा आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव की स्थिति और स्थान को देखकर घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है।
Author
-
GOVT. RED. NO.MP - 11- 0013317 - डिजिटल ऑपरेशन टाइम्स तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक लक्ष्मण चतुर्वेदी उप संपादक अनुराग द्विवेदी मो. 9425422558 / 8463003097 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
View all posts