सिंगरौली में थाना व चौकी प्रभारियों के बदले प्रभार

ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। सिंगरौली जिले में एक बार फिर से थाना तथा चौकी प्रभारियों के प्रभारी के बदले गए हैं। अब नवानगर के नए थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी होंगे। वहीं नवानगर थाना प्रभारी रहे हैं ज्ञानेंद्र सिंह को जियावन थाना का प्रभारी बनाया गया है। तरह पुलिस लाइन में पदस्थ आराधना सिंह परिहार को महिला थाना प्रभारी के रूप में तैनात किया गया है। तो वही अमन वर्मा जो कि अब तक नवानगर थाने में पदस्थापना थी उनको तीनगुड़ी चौकी का प्रभारी बनाया गया है। वही विनय शुक्ला जो कि थाना जियावन में थे उन्हें निगरी चौकी प्रभारी का कार्यभार सौपा गया है इसी तरह शीतला यादव को थाना विंध्य नगर से हटाकर खुटार चौकी प्रभारी बनाया गया है तो वहीं दूसरी ओर रामजी त्रिपाठी को भी जियावन चौकी के कुंदवार चौकी प्रभारी के रूप में पदस्थापना की गई है।