
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 12/07/2025 को अनूप कनौजिया पिता राजबली कनौजिया उम्र 32 वर्ष निवासी रिलायंस पावर प्लांट सासन गार्ड SSMS सुरक्षा सुक्योरिटी कंपनी बैढ़न जिला सिंगरौली (म.प्र.) द्वारा सूचना दी गई कि कन्वेयर बेल्ट रोड हिर्रवाह बड़ी पुलिया के पास 8-10 संख्या में कबाड़ी खाली खड़े लोहे के खंभों को गैस कटर की मदद से काटकर पिकप में लोड कर ले जा रहे हैं। जिसकी सूचना पर तत्काल रात्रि गश्त में लगे बल को रवाना किया जाकर कोतवाली पुलिस स्टाफ और रिलायंस सुरक्षा गार्ड के सहयोग से घेराबंदी कर पिकप क्र. UP64CT4847 और परिचालक कीर्तन साकेत उर्फ निरंजन साकेत को पकड़ा गया। पिकप के अंदर 20 नग कटे हुए बिजली के लोहे के खंभे के टुकड़े थे। आरोपी पिकप परिचालक कीर्तन साकेत उर्फ निरंजन साकेत पिता कुंज बिहारी साकेत उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम अजगुढ़ थाना मोरवा जिला सिंगरौली (म.प्र.) पूछताछ पर महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई हैं। जिसके आधार पर प्रकरण में अग्रिम विवेचना कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। आरोपी कीर्तन उर्फ निरंजन साकेत को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम —
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में उनि उदयचंद करिहार, उनि रामदीन बंसल, उनि केपी रावत, सउनि सजीत सिंह, सउनि अनुज प्रताप सिंह, प्रआर रामकृष्ण बागरी, आर अभिमन्यु उपाध्याय, आर. गौतम कुमार का सराहनीय योगदान रहा।।

