
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। वैढ़न के तुलसी मार्ग स्थित कन्हैया शू सेंटर के संचालक अनिल सोनी उर्फ कतारू का शव शनिवार सुबह को चरगोड़ा के धुम्माडाड़ स्थित रेणु नदी में उतराया मिला। मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों ने उसके कपड़ो से पहचान की। शव को नदी से निकालकर जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में लाया गया जहां शव का अंत्य परीक्षण किया गया तथा शव परिजनों को सौंप दिया गया। ज्ञात हो कि तुलसी मार्ग निवासी कन्हैया शू सेंटर के संचालक अनिल सोनी बीते गुरुवार की सुबह तकरीबन 11 बजे छत्तीसगढ़ के बिहारपुर रसगंडा गए हुए थे। जहां अनिल का कही रता पता नहीं चल रहा है। लेकिन उनकी स्कूटी रसगंडा में मिली थी जिससे शक जताया जा रहा था कि वह रसगंडा में बह गये हैं। सिंगरौली और छत्तीसगढ़ प्रांत के बिहारपुर की पुलिस तलाश में जुटी रही। शुक्रवार सुबह से ही लगातार बारिश होने के चलते पानी का बहाव तेज था जिसके चलते खोजने में काफी दिक्कत हो रही है। फिर भी पुलिस गोताखोरों के सहयोग से तलाश में जुटी रही। रात हो जाने के बाद शुक्रवार को रेस्क्यू ऑपरेशन बंद हो गया। शनिवार को कुछ लोगों ने नदी में बहते शव की सूचना दी जिसके बाद सासन चौकी पुलिस तथा मृतक के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की। अनिल सोनी रसगंडा के बहाव में कैसे बहे? पुलिस इसकी जांच कर रही है। फिलहाल अनिल सोनी के तुलसी मार्ग स्थित आवास में उनके चाहने वालों का तांता लगा हुआ है तथा तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।।