सभी तरह की हो चुकी है तैयारी, सीआरएस से मिल चुकी है अनुमति
बघवार से जबलपुर शटल चलाए जाने की हो रही है चर्चा

ऑपरेशन टाईम्स सीधी।। रीवा-सिंगरौली नवीन रेलवे लाइन में सीधी जिले के प्रथम बघवार स्टेशन तक ढेन का ट्रायल सफलता पूर्वक हो जाने के बाद अब रीवा-बघवार के बीच ट्रेन संचालन का रास्ता साफ हो गया है। जून महीने से रीवा से बघवार के बीच ट्रेन का सफल शुरू हो जाएगा। सभी तरह की तैयारियां हो चुकी हैं। सीआरएस से अनुमति भी मिल चुकी है। ट्रैक के कमिश्रर रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) रिपोर्ट ओके आने के बाद अब रेलवे ट्रेन संचालन की तैयारी में जुट गया है। बताते चलें कि रीवा के गोविंदगढ़ से बघवार के बीच बने नवीन रेलवे ट्रैक का निरीक्षण रेलवे के चीफ सेफ्टी आफीसर ने अभी 11 मार्च को किया था। जांच में ट्रैक पूरी तरह से फिट पाई गई थी। ट्रैक पर इंटर लॉकिंग और सिग्रल का काम भी पूरा हो चुका है। अब सीआरएस की हरी झंडी मिलने के बाद ट्रैक पर नियमित ट्रेन संचालन की औपचारिकताओं की पूर्ति में रेलवे विभाग के अधिकारी लगे हुए हैं। बताया गया है कि ट्रैक पर रीवा के सिलपरा, गोविंदगढ़ और सीधी के बघवार में रेलवे स्टेशन का निर्माण पूरा हो गया है। सिलपरा, गांविंदगढ़ स्टेशन की जानकारी एचआरएमएस में दिखने लगी है। हालांकि अभी बघवार रेलवे स्टेशन इसमें शामिल नहीं हो पाया है। तीनों रेलवे स्टेशन में यात्री प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर सहित अन्य कक्ष तैयार किए गए हैं। अभी इनका उद्घाटन नहीं हो पाया है। जल्द ही इन कक्षों का उद्घाटन भी किया जाएगा। जिससे ट्रेन के चलने पर यात्रियों को सभी सुविधाएं प्राथमिकता के साथ मिलना शुरू हो जाए। रीवा जिले के दो नए रेलवे स्टेशन सिलपरा और गोविंदबढ़ में स्टाफ पदस्थापना की तैयारी चल रही है। कर्मचारियों के रहने के लिए सिलपरा में आवास भी बने हैं। अन्य रेलवे स्टेशनों में भी कर्मचारियों की सुविधा को लेकर जल्द ही व्यवस्थाएं बनाई जाएंगी। जिससे उनको अपनी ड्यूटी करने में किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पडे। रेलवे विभाग फिलहाल नवीन ट्रेन रीवा और बघवार के बीच चलाने की तैयारियों में व्यस्त है।