
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। संचालनालय खेल और युवा कल्याण म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दिनांक 01 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 के मध्य आयोजित अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक विजेता जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों से वर्ष 2025 की राज्य स्तरीय खेलवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को राशि रू. 10000/- रजत पदक विजेता खिलाड़ी को राशि रू. 8000/-एवं कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी को राशि रू. 6000/- खेलवृत्ति की राशि प्रदान करने का प्रावधान है। वर्ष 2024 की खेलवृत्ति हेतु आवेदन दिनांक 31 मई 2025 तक स्वीकार किए जा सकेगें। खेलवृत्ति हेतु आवेदन कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी सिंगरौली राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम बैढ़न से प्राप्त कर सकते है। दिनांक 31 मई 2025 के पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा। खेलवृत्ति हेतु निर्धारित दिशा निर्देश व नियमावली विभागीय वेबसाईट www.dsywmp.gov.in पर उपलब्ध है। नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर एवं प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सिंगरौली पी.एस.परस्ते द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को सूचित किया जाता है कि 31 मई 2025 तक आवेदन जमा करना सुनिश्चित करे।