
ऑपरेशन टाईम्स रीवा।। मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के दिनांक 04 मई 2025 को प्रस्तावित रीवा आगमन के मद्देनज़र प्रशासन द्वारा एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की सम्पूर्ण व्यवस्था और रूट प्लान जारी कर दिया गया है। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आमजन को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।
परीक्षार्थियों के लिए विशेष निर्देश—-
नीट परीक्षा में सम्मिलित हो रहे छात्रों से अपील की गई है कि वे परीक्षा केंद्र समय से पहले पहुंचें। वीवीआईपी मूवमेंट के चलते कुछ समय के लिए ट्रैफिक रोका जा सकता है। यदि किसी छात्र का मार्ग अवरुद्ध हो तो वह मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी को परीक्षा की जानकारी देकर वैकल्पिक मार्ग से निकल सकता है।
पार्किंग एवं मार्ग व्यवस्था—-
(1). माननीय न्यायाधीशगण के वाहन नव निर्मित न्यायालय भवन में ‘ड्रॉप एंड गो’ सुविधा के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज के गेट नंबर 02 से बाएं तरफ पार्क किए जाएंगे।
(2). अधिवक्ता, मीडियाकर्मी और अन्य गणमान्य नागरिक गेट नंबर 02 से दाहिनी ओर पार्किंग करेंगे।
(3). अन्य सभी वाहनों की पार्किंग गेट नंबर 03 से की जाएगी।
(4). न्यायालय परिसर में केवल वीवीआईपी वाहनों को प्रवेश की अनुमति रहेगी।
यातायात डायवर्जन योजना—-
सिरमौर रोड से शहर आने वाली बसें रतहरा बायपास होकर प्रवेश करेंगी।
पुराना बस स्टैंड से सिरमौर रोड जाने वाली बसें ‘लाड़ली लक्ष्मी रोड’ और ‘शार्किन बायपास’ से जाएंगी।
इटौरा से आने वाले ऑटो ‘शिवनगर मोड़’ से नए बस स्टैंड की ओर और शहर से इटौरा जाने वाले ऑटो ‘निरालानगर’ होकर ‘बोदा बाग’ से निकलेंगे।
सतना/मैहर जाने वाली बसें ‘गोल पार्क’, ‘बड़ी पुल’ और ‘एजी मोड़’ होते हुए जाएंगी।
सेमरिया से आने वाली बसें व ऑटो ‘करहिया मोड़’ से ‘गुप्ता पेट्रोल पंप’ होकर निकलेंगी।
चोरहटा से आने वाली बसें’ एजी मोड़’, ‘बड़ी पुल’, और ‘वैकुंठ रोड’ होकर निकलेंगी।
बनकुईया मोड़ से व्यापारिक वाहन, ट्रैक्टर, बस व ऑटो को करहिया की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
प्रशासन की अपील—-
जनसामान्य से अनुरोध है कि वे निर्धारित रूट प्लान का पालन करें और असुविधा से बचने के लिए प्रशासन का सहयोग करें। आवश्यक होने पर पुलिस की सहायता लें।