काउंटडाउन 2025 कार्यक्रम के विरोध में बजरंग दल ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। जिला मुख्यालय वैढ़न के एलआईसी कार्यालय के सामने नये वर्ष पर 31 दिवसंबर की रात ‘काउंटडाउन 2025’ नाम से से एक कार्यक्रम होने जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में विदेशी नृत्यांगनाएं अपना नृत्य पेश करेंगी तथा जश्न मनाया जायेगा। यह कार्यक्रम शुरूआत से ही विवादों में रहा है। जहां एक ओर कार्यक्रम की टिकट बिक्री प्रारंभ हो गयी है वहीं इसका विरोध भी देखने को मिल रहा है। सोमवार को विश्वहिन्दू परिषद, बजरंग दल के बैनर तले उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कहा गया है कि उक्त आयोजन में अनील नृत्य होने की सूचना है। जिसका विश्वहिन्दू परिषद बजरंग दल विरोध करता है। बजरंग दल का कहना है कि यह कार्यक्रम सनातनी परंपरा के विरूद्ध है। अगर यह कार्यक्रम आयोजित होता है तो बजरंग दल के साथ स्वयंसेवक संघ सड़कों पर उतरकर इसका पूरजोर विरोध करेंगे ऐसी स्थिति में कानून व्यवस्था बिगड़ने पर स्थानीय प्रशासन जिम्मेदार होगा। बजरंग दल विहिप ने मांग किया है कि कार्यक्रम की अनुमति को तत्काल निरस्त किया जाये।इस दौरान बजरंग दल सिंगरौली के संयोजक राजकरण वैश्य, राजबली शाह, अशोक शाह, आशीष शाहवाल, सत्येन्द्र पाण्डेय सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यक्रर्ता उपस्थित रहे।