
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। जिले में लगातार हादसे हो रहे हैं आए दिन वाहन पलट रहा है या फिर कोई वाहन के चपेट में आ रहा है। यह पूरा मामला सरई थाना क्षेत्र का है जहां आज मंगलवार को एक कोयला वाहन पलट गया। बताया जा रहा है कि यह जो हादसा हुआ है टीवीएस एजेंसी के पास हुआ है जहां टीवीएस एजेंसी के पास में रोड काफी खराब है जिसके कारण यह हादसा हुआ है। जब कोयला वाहन जा रहा तो इस दौरान अचानक हादसे का शिकार हो गया हालांकि इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। अगर इसी तरह छोटे रास्तों में बड़े वाहनों की आवाजाही भारी भरकम चलते रहे तो कोई बड़े हादसे को रोक पाने में कोई भी नहीं रोक सकता है। इस दुर्घटना में अच्छा ये रहा कि वाहन के आसपास कोइ नहीं रहा नहीं तो बड़ी घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता था।