
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। जन जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को चैक प्वाइंट टीम एवं स्थानीय पुलिस टीम मिलकर वाहन के मानक एवं मापदण्ड का जांच किया। इस दौरान नियम विरूद्ध परिवहन करते पाये गये खास तौर पर परमिट, शर्त, फिटनेश एवं रजिस्ट्रेशन के उल्लंघन करते पाये गये वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। साथ ही बड़े वाहनों पर रेडियम एवं रिफ्लेक्टर लगाये जाने का कार्य भी किया गया। कलेक्टर के निर्देश एवं जिला परिवहन अधिकारी विकम्र सिंह राठौर के मार्गदर्शन में उड़नदस्ता टीम ने पुलिस के सहयोग से यात्री वाहनों में किराया सूची चस्पा करने का कार्य किया गया। साथ ही यात्री वाहनों के संचालन कर्ताओं को पुनः समझाईस दी गई कि यदि बस में मैकेनिकल सहित अन्य जो भी खराबियां हैं उसे तत्काल दुरूस्त करायें। बस चालक एवं परिचालक यात्री गण से सद्व्यवहार उचित बनाये रखे और दर्व्यवहार न करे। अंततः शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वही उड़नदस्ता चैक प्वाइंट प्रभारी एवं टीम द्वारा पिछले एक पखवाड़े के दौरान ताबड़तोड़ कार्रवाई कर ऑफलाईन के तहत 248500 राशि की राजस्व अर्जित किया है। वही दूसरी ओर ऑनलाईन पेंडिंग चालान संख्या 66 कुल राजस्व 10 लाख 17 हजार 400 रूपये की कार्रवाई किया है। इस कार्रवाई से लापरवाह मालवाहक वाहन एवं बस चालक में हड़कंप मचा हुआ है।