
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। मोरवा थाना की भगत सिंह कॉलोनी निवासी जो युवती फांसी पर लटकी मिली थी उसके शव का पोस्टमार्टम रीवा मेडिकल कॉलेज में आज मंगलवार को हुआ। सोमवार को पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने जिला अस्पताल ले आई। जहां परिजनों का विवाद चिकित्सकों और पुलिस से हो गया। उसके बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया। लिहाजा निर्णय लिया गया कि शव का पोस्टमार्टम रीवा मेडिकल कॉलेज में कराया जायेगा। दिनभर हंगामे और विरोध के बाद शाम को शव रीवा रवाना कर दिया गया था।मालूम हो कि रविवार को बगैर कपड़े पहने युवती का शव उसके किराये के मकान में फांसी पर लटका मिला था। मृतिका की मॉ एवं बहन ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुये पुलिस पर ही सवाल खड़ा की है और कहा है कि पुष्पांजली ने आत्महत्या नही की है बल्कि उसे पीट-पीटकर फांसी के फंदे पर लटका दिया गया हैऔर उसके साथ रेप होने से भी इंकार नही किया जा सकता है। पुष्पांजली के शरीर में कई जगह चोट के निशान भी हैं। मृतिका की मॉ छत्तीसगढ़ प्रांतके निवासी रलिया जिला कोरबा ने पुलिस के यहां कथन दी है और उसने खुलकर कहा है कि पुष्पांजली 21 जून को भोपाल से मोरवा पहुंच कमरे में रूकी थी। दूसरे दिन दोपहर 12 से 1 बजे छोटी बेटी के माध्यम से जानकारी मिली कि पुष्पांजली का शव नग्रहालत में खिड़की में से लटकी हुई थी और उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी देखे गये थे। महिला का आरोप है कि मेरी बेटी की रेप कर हत्या झिंग्रदह के एक बस्ती में रहने वाला व्यक्ति ने किया है और उसी पर पूरा शक है। महिला ने उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की है।।