पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित की गई जनसुनवाई

ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। आज दिनांक 24 जून 2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला सिंगरौली में जनसुनवाई आयोजित की गई। इस जनसुनवाई में नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर पी.एस.परस्ते, थाना प्रभारी बैढ़न अशोक सिंह परिहार, थाना प्रभारी विंध्यनगर श्रीमती अर्चना दिवेदी, महिला थाना प्रभारी श्रीमती प्रिंयका शर्मा सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।जनसुनवाई के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए आवेदकों ने अपनी शिकायतें प्रस्तुत कीं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक फरियादी से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। कई शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया जबकि शेष प्रकरणों में वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए राजपत्रित अधिकारी (पुलिस), थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। महिला फरियादियों की शिकायतों पर विशेष ध्यान देते हुए महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उनकी काउंसलिंग कराई गई। साथ ही उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।।