
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र के खैडार गांव में एक पति द्वारा अपनी पत्नी की पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़िता जया कुमारी मौर्या ने बताया कि उनके पति सतीश विश्वकर्मा बेटा न होने के कारण उन्हें प्रताड़ित करते हैं। जया की तीन बेटियां हैं। तीन महीने पहले उनके पति ने बीच बाजार में उनकी पिटाई की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़िता का आरोप है। है कि पति उन्हें धमकी देते हैं कि अगर बेटा पैदा नहीं कर सकती तो वह दूसरी शादी कर लेंगे। न्याय के लिए जया पिछले तीन महीनों से पुलिस और थाने के चक्कर लगा रही हैं। स्थानीय थाने से कोई कोई कार्रवाई न होने पर वह एसपी कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने एडिशनल एसपी से शिकायत की है। पति ने उन्हें घर से भी निकाल दिया है। इस मामले पर जब एडिशनल एसपी अभिषेक रंजन से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने टिप्पणी करने से मना कर दिया। यह घटना सिंगरौली जिले में महिला सुरक्षा की स्थिति पर सवाल खड़े करती है।