आदिवासी परिवार के साथ सरहंगों ने की मारपीट, घर से भाग जाने के लिए बना रहे दबाव

ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। गढ़वा थाना क्षेत्र के देवरा गांव के निवासी राम प्रसाद कोल पिता फिरंगी कोल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया है कि गांव के सरहंगों द्वारा उसके साथ 13/06/25 को मारपीट की गयी तथा जेसीबी से उसके मकान को क्षतिग्रस्त किया गया। सरहंगों द्वारा उसके ऊपर दबाव बनाया जा रहा है कि उसका परिवार घर छोड़कर यहां से चला जाये। पीड़ित ने बताया कि सरहंगों के डर से वह थाने में शिकायत नहीं कर पा रहा है जिससे उसने एसपी आफिस में अपनी शिकायत दर्ज करायी है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी अंजनी सिंह, नाग सिंह, गगन सिंह, हिमांशु सिंह द्वारा जेसीबी से उसके मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है जिससे खाद्य समग्री सहित अन्य सामान नष्ट हो गया। सरहंगों द्वारा धमकी दी जा रही है कि पीड़ित अपना मकान छोड़कर यहां से चला जाये।पीड़ित राम प्रसाद ने एसपी आफिस में शिकायती पत्र सौंपकर जानमाल की रक्षा कि गुहार लगायी है।