सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु संयुक्त संघर्ष मंच ने की बैठक
गणमान्य लोगों ने रखे अपने विचार, आगामी कार्यक्रमों की बनी रणनीति

ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर संयुक्त संघर्ष मंच द्वारा आज दिनांक 24 जून 2025 को मुख्यालय स्थित जुड़वा तालाब परिसर में एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान मौजूद सभी लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी आखिर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर कैसे नियंत्रण लाया जा सकता है और क्या कुछ करने की जरूरत है। बैठक में संख्या बल कम होने की वजह से अगली बैठक गुरुवार को रखी गई है। जिसमें आगामी रणनीति बनेगी और जिले के कलेक्टर व एसपी को सात दिवस के अंदर समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन दिया जाएगा। प्रशासन द्वारा सात दिवस के अंदर समस्या का समाधान नहीं निकाले जाने पर जगह चिन्हित कर सड़क मार्ग जाम कर धरना प्रदर्शन किया जायेगा तथा कोयला परिवहन करने वाली गाड़ियों को रोकने का प्रयास किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन सिंगरौली की होगी। बैठक में मुख्य रूप से ज्ञानेंद्र सिंह (बबलू सिंह), राजेश दुबे, अरविंद शाह, लक्ष्मण शर्मा, अंकित सिंह, गुरुप्रीत, कौशल शर्मा, अजय शर्मा, नीरज कुशवाहा, विकास द्विवेदी, मोहित चंदेल, सतेंद्र सिंह, मनु शाह, अतुल द्विवेदी, ब्रिज सिंह, राजेश सिंह, रणजीत सिंह , राहुल सिंह, प्रियांसु सिंह एवं सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।