
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ राजेश मिश्रा विगत दिनों कचनी एवं परसौना में सड़क दुघर्टना में काल कवलित हुये विनय पांडेय ग्राम कथुरा एवं अन्नैलाल पाल ग्राम चांचर के गृह ग्राम पहुंचकर शोक संतप्त परिवारों से मिले एवं गहरा दुख प्रकट किया। सांसद जी ने परिवार जनों की वेदना को सुना और अपनी सहानुभूति प्रकट की, मृतको के परिवार जनों को इस शोक की घड़ी में सांसद जी ने ढांढ़स बंधाया तथा हर तरह की मदद का भरोसा दिलाया। सांसद जी ने कहा कि अपने प्रियजनों की असमय मृत्यु की वेदना को सहने की परिवार जनों को ईश्वर शक्ति प्रदान करे और पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दे।।