
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र की जयंत चौकी अंतर्गत जैतपुर श्मशान घाट के पास एक नाले में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे दो बच्चे बह गये। दोनों बच्चे नाले में आयी बाढ़ को देखने गये थे जिसमें एक तो किसी तरह बाहर निकल गया लेकिन 7 साल का अंशु साकेत बह गया। जयंत चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार के मुताबिक, दोनों बच्चे नाले का बढ़ा हुआ पानी देखने पहुंचे थे। जब ये लोग चेकडैम पर बैठकर है।पानी में खेल रहे थे। तभी इनका पैर फिसल गया। दोनों तेज बहाव में बह गए। हादसे में एक बच्चा तो किसी तरह बाहर निकल आया लेकिन बृजेंद्र साकेत का बेटा अंशु पानी में बह गया। पुलिस और जिला प्रशासन की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और घंटों रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। नाले में जलकुंभी अधिक होने से बच्चा कहीं दिखायी नहीं दे रहा था। काफी मशक्कत के बाद लगातार छः घंटे एसडीआरएफ व पुलिस टीम की रेस्क्यू ऑपरेशन के बद मृतक के शव को बाहर निकाला गया। नाले में डूबने से सात वर्षी बालक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। जयंत पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है तथा हादसे की जांच में जुट गयी।।