
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनके जैन आज 30 जून को सेवा निवृत हो गए है l डॉ जैन के सेवा निवृत्ति पर सीनियर डॉ पंकज सिंह आगामी आदेश तक सीएमएचओ का प्रभार सभालेंगे l सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2012 में डॉ जैन जिला चिकित्सालय में पैथालजिस्ट चिकित्सक के रूप में पदस्थ हुए थे। जो प्रभार की रस्साकसी में दो बार सीएमएचओ के प्रभार में रहे और 5 बार सिविल सर्जन के प्रभार में रहे। बताया जाता है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भोपाल की ओर से इनकी सेवा निवृत्ति पर अभी तक किसी सीएमएचओ की पोस्टिंग नहीं की गई है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा तात्कालिक व्यवस्था के तहत सीनियर चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज सिंह को जिला स्वास्थ्य अधिकारी सिंगरौली का प्रभार सौंपा गया है।।