
ऑपरेशन टाईम्स सिंगरौली।। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन व सीएसपी विन्ध्यनगर पी.एस.परस्ते के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी विन्य्धनगर अर्चना द्विवेदी के नेतृत्व में विंध्यनगर पुलिस ने अवैध रेत के परिवहन में लिप्त एक ट्रैक्टर को जप्त कर कार्यवाही किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 30/06/2025 को विंध्यनगर पुलिस टीम को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक हरे रंग का बिना नम्बर का जान्डियर ट्रैक्टर ट्राली में अवैध बालू लोड कर बिक्री हेतु बलियरी तरफ से ढोंटी तरफ आ रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विंध्यनगर अर्चना द्विवेदी द्वारा एक टीम गठित कर तस्दीक एवं कार्यवाही करने हेतु रवाना किया गया। जो सूचना सही पाई गई। एक ट्रैक्टर सांई कालेज रोड ढोंटी के पास एक हरे रंग का ट्रैक्टर ट्राली में अवैध बालू लोड किये मिला। आरोपी ट्रैक्टर चालक सुनील कुमार पनिका पिता सेतलाल पनिका उम्र 22 वर्ष निवासी बलियरी थाना बैढ़न जिला सिंगरौली (म.प्र.) के पास कोई वैध कागजात नहीं था। तब आरोपी ट्रैक्टर चालक के कब्जे से उक्त ट्रैक्टर मय बालू लोड ट्राली के मौके से जप्त कर विधिसंगत कार्यवाही की गई और जप्त ट्रैक्टर मय बालू के थाना परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया। वहीं आरोपी चालक व वाहन मालिक के विरुद्ध अपराध धारा 303(2), 317(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम —
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी थाना प्रभारी विन्ध्यनगर, उनि. अभिषेक पाण्डेय, सउनि.रमेश प्रजापति, प्र.आर.नितिन गौतम, प्र.आर.मुनेन्र्न राणा, प्र.आर.विजय खरे, आरक्षक सुरेश द्विवेदी, आरक्षक प्रताप कुमार की सराहनीय भूमिका रही।।