
ऑपरेशन टाईम्स सीधी।। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 02 जुलाई 2025 को जिला पुलिस सीधी द्वारा “हरियाली महोत्सव” के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल करते हुए पुलिस लाइन सीधी एवं जिले के समस्त थानों/चौकियों में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउंड, पुलिस लाइन सीधी में संपन्न हुआ, जिसमें पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के साथ उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी, रक्षित निरीक्षक वीरेंद्र कुमरे, थाना प्रभारी कोतवाली निरी कन्हैया सिंह बघेल, थाना प्रभारी यातायात निरी अभिषेक उपाध्याय, थाना प्रभारी अजाक निरी आर. एल. साकेत, थाना प्रभारी जमोड़ी उनि दिव्य प्रकाश त्रिपाठी, पुलिस लाइन का स्टाफ तथा दिशा लर्निंग सेंटर के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।पुलिस परेड ग्राउंड में लगभग 70 पौधों का रोपण किया गया। जिनमें आम, आंवला, अमरूद, नींबू जैसे फलदार एवं छायादार पौधे सम्मिलित रहे। इसी क्रम में जिले के समस्त थानों एवं चौकियों में लगभग 300 पौधों का रोपण किया गया। जिसमें फलदार, औषधीय एवं छायादार प्रजातियों के पौधे शामिल हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं है बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय दायित्वों के निर्वहन में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है। यह वृक्षारोपण अभियान दिनांक 07 जुलाई 2025 तक लगातार जारी रहेगा। जिसके अंतर्गत जिले के विभिन्न थाना परिसरों एवं सार्वजनिक स्थलों में पौधारोपण किया जाएगा।।