क्राइम न्यूज़बड़ी खबरसिंगरौली
मोरवा पुलिस ने एनसीएल कॉलोनी में चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश
2 लाख का सामान बरामद, सुने घरों को बनाते थे निशाना


बढ़ रही थी चोरी की घटनाएं—
बीते कुछ हफ्तों से मोरवा क्षेत्र की NCL कॉलोनियों में चोरी की घटनाओं में तेजी देखी जा रही थी। खासतौर पर ऐसे आवास जो लंबे समय से खाली थे या जिनके मालिक बाहर गए हुए थे, वहां से घरेलू उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, गैस सिलेंडर, बर्तन और अन्य कीमती सामान चोरी होने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं।

पकड़ में आया गिरोह—
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के निर्देशन में मोरवा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी निगरानी,मुखबिर की सूचना और सघन जांच अभियान के बाद आखिरकार चोरी में शामिल 2 संदिग्धों को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

बरामद हुआ सामान—
पुलिस द्वारा की गई छानबीन में आरोपियों के कब्जे से जो सामग्री जब्त की गई, उसमें शामिल हैं: गैस सिलेंडर, किचन एप्लायंसेज, एलईडी टीवी, पंखे, बर्तन और अन्य घरेलू उपकरण कुल बरामदगी का मूल्य लगभग ₹2 लाख आंका गया है। मोरवा पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि वे लंबे समय के लिए घर से बाहर जाएं तो पास के थाना या चौकी में इसकी जानकारी दें। साथ ही अपने पड़ोसियों को सूचित करें और कॉलोनी में CCTV कैमरे लगाने पर भी ज़ोर दिया गया है। इस कार्रवाई से जहां लोगों को राहत मिली है।

वहीं पुलिस की तत्परता और सक्रियता के लिए स्थानीय नागरिकों ने मोरवा थाना स्टाफ की सराहना भी की है। यह कार्रवाई क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। मोरवा पुलिस का कहना है कि आगे भी ऐसी घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाने के लिए गश्त और निगरानी बढ़ाई जाएगी।